Competitive english grammar
Competitive english grammar
हम सबसे पहले Basic term से शुरूआत करेंगे ताकि आपको अच्छे से समझ आये । फिर बढते हुए top level तक जाएंगे ।
तो चलिए शुरूआत करते हैं
Part of speech
(1) ALPHABET: अंग्रेजी भाषा में Alphabet के 26 letters होते हैं । जिन्हें दो प्रकार से लिखा जाता है capital letters and small letters. Capital letters और small letters का उच्चारण समान होता है पर आकृति भिन्न होती है । आगे जाकर हम यह जाकर यह जानेंगे कि capital letters का प्रयोग कब किया जायेगा ।
(2) word ( शब्द) : letters को आपस मिलाकर लिखने से उनका जो अर्थ निकलता है उसे word ( शब्द) कहा जाता है । एक word कम से कम एक स्वर एवं एक व्यंजन का होना आवश्यक है । स्वर ना होने पर स्वर की ध्वनि वाला व्यंजन होना आवश्यक है । लेकिन एक ही letters वाले शब्द जैसे: A, I, O इत्यादि इसके अपवाद है ।
( A = एक, I = मैं, O = ओ)
( 3) sentence ( वाक्य) : दो या दो से अधिक अक्षरों को पास पास लिखने से बनने वाले समूह का जो समूह बनता है उस समूह को sentence कहा जाता है ।
sentence के मुख्य रूप से दो भाग होते हैं ।
(a) subject (b) predicate
(a) subject : कार्य को करने वाला subject ( कर्ता) कहलाता है ।
( b) predicate : subject जो कार्य करता है उसे predicate कहते हैं ।
Sentence मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं ।
( a) simple sentence : simple sentences में एक ही Finite verb होता है ।
(b) compound sentence : compound sentence में दो या दो से अधिक principal clauses होते हैं, जो एक दूसरे से co-ordinating conjunction द्वारा जुङे होते है।
(c) complex sentence : complex sentences में कम से कम एक principal clause तथा एक या एक से अधिक sub - ordinate clause होता है ।
( d) mixed sentence : mixed sentence ऐसे sentence हैं जो simple, compound या complex sentence से अलग है, mixed sentence कहलाते हैं ।
(4) clause : शब्दों का ऐसा समूह जो एक sentence का ही एक भाग है जिसमें एक Finite verb और एक subject होता है, clause कहलाता है ।
Clause तीन प्रकार के होते हैं ।
(a) principal clause : ऐसे clause, जो अपने आप में स्वतंत्र होती है और जिसका स्वयम का पूरा अर्थ निकलता है ।
(b) co - ordinate clause : यह clause भी एक स्वतंत्र clause है जिसका स्वयं का अर्थ निकलता है । यह simple sentence की तरह होती है जो अन्य clause से coordinating conjunction जैसे and, but, for, or etc से संयुक्त होते हैं ।
( c) sub - ordinate clause : यह clause एक स्वतंत्र clause नहीं है जिसका स्वयं का पूरा अर्थ नहीं निकलता है यह अपने पूरे अर्थ के लिए अन्य clause पर निर्भर होती है । यह clause अन्य clause से sub - ordinating conjunction जैसे : as, why, because, before, since, unless, though, lest, as soon as, provide etc से संयुक्त होते हैं
Sub - ordinate clause का इस clause द्वारा किये गए कार्यों के अनुसार तीन भागों में विभाजित किया जाता है ।
( a) Noun clause (b) adjective clause ( c) adverb clause
(5) phrase : शब्दों का ऐसा समूह जिसका कुछ अर्थ निकलता है लेकिन पूर्ण अर्थ नहीं निकलता है, phrase कहलाता है ।
'A group of word which make sense, but not complete sense, is called phrase '
जैसे : Ins and outs, Red Tapism, Hand in gloves etc ...