Competitive english grammar
Competitive english grammar
Part of speech
(26) object and Complement : किसी वाक्य में verb के आने के बाद आने वाला Noun या pronoun यदि उसी वाक्य में आये अन्य Noun या pronoun से कोई समरूपता रखता है, तो वह verb का Complement कहलाता है। जैसे : Ramesh plays football. यहाँ football - object है क्योकि इसकी Ramesh से कोई समरूपता नहीं है।
NOTE : Active voice से passive voice बनाते समय object , को ही subject बनाया जाता है, Complement को नहीं। इसका अर्थ यह हुआ कि जिस वाक्य में object नहीं है उसका passive नहीं बन सकता है।
Ramesh writes a letter. यहाँ letter एक object है इसका paइssive बन सकता है
A letter is written by Ramesh.
लेकिन Ramesh is my friend. यहाँ my friend, Complement है। अतः इसका passive नहीं बन सकता है क्योकि इस वाक्य में कोई object नहीं है।
(27) Determiners & Adjective : Traditional grammar में Determiners को Adjective से अलग नहीं किया गया है। Determiners, Adjective का ही भाग है। Determiners के रूप में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है , जैैसे :An, a the, some, all, much, both, few, whole etc. इनमें कोई भी suffix या prefix जोड़कर , कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। जबकि Adjectives के रूप में परिवर्तन संभव है ; जैसे : Black से Blackish, Blackness ; Good से Goodness, Fast को Faster, Fastest बनाया जाता है।
(28) synthesis : यह एक ऐसी प्रकिया है जिसके द्वारा बहुत से वाक्यों को जोड़कर एक वाक्य बनाया जाता है अर्थथात् दो या दो से अधिक वाक्यों को संयुक्त कर एक simple, compound, complex या mixed sentence बनाने की प्रक्रिया को synthesis of sentence कहते 8हैं।
(29) Analysis : इसका अर्थ है, वाक्य में मौजूद clauses की पहचान करना एवं वाक्य किस प्रकार का इसकी जांच करना, अर्थात् वाक्य में यह जानना कि कौन सी clause ; principle, coordinate, subordinate clause है ? फिर यह जानना कि वााक्य simple/ complex/ mixed किस प्रकार का है ?
(30) conjunction : यह एक ऐसा शब्द है जो शब्दों या वाक्यों को आपस मेंं जोड़ने का काम करता है। इसे Sentence Linker भी कहा जाता है।
(a) Coordinating conjunction : ये conjunction दो समान Rank के sentence या word को जोडता है ।
इस तरह के मुख्य conjunction हैं - For, And,Nor, Or, Yet, So,But
(b) Subordinating Conjunction : इन Conjunction द्वारा एक Subordinating clause को अन्य Clause से जोडा जाता है। ( Subordinate clause वह clause हैं जो पूर्ण अर्थ के लिए अन्य clause पर निर्भर होता है। )
इस तरह के मुख्य Conjunctions हैं : after, although, as,as if, because, before, so that, than,that, though, unless, when, where, whereas, wherever, while, once, rather than, if only, in order that, now that, even though, even if etc.
( c) Correlative Conjunction : जो conjunction pairs में प्रयोग किये जाते हैं उन्हें Correlative कहते हैं।
जैसे : Either....or, Neither.....nor, Both......and, Whether......or, Not only..... but also.
(31) Adverb : यह वाक्य में शब्द है जो verb या Adjective या Adverb या Adverbial phrase को विशेषता प्रदान करता है/ संंशोधित करता है/ उसके अर्थ में वृद्धि/ परिवर्तन
करता है।
An adverb is that word in a sentence which modifies the meaning of verb or adjective or another adverb or Adverbial phrase.
(32) Pronoun : जो शब्द noun की जगह प्रयुक्त होता है, उसे Pronoun कहते हैं।
Generally (but not always) Pronoun stand for ( pro + noun) or refer to a noun, an individual or individuals or thing or things (the pronoun's antecedent) whose identity is made clear earlier in the text.
(33) Preposition : वाक्य में ऐसा शब्द जो सामान्यतया noun/pronoun के प्रयुक्त होता है तथा noun/ pronoun के संबंध, वाक्य में प्रयुक्त अन्य शब्दों को वयक्त करता है।
A Preposition is followed by a noun. It is never followed by a verb.
(34) Subject- Verb Agreement : एक वाक्य में verb एवं Subject के बीच एक Agreement होता है। जब Subject singular है तो verb भी singular लगेगी।
'The verb must agree with its Subject in number and person'
(28) synthesis : यह एक ऐसी प्रकिया है जिसके द्वारा बहुत से वाक्यों को जोड़कर एक वाक्य बनाया जाता है अर्थथात् दो या दो से अधिक वाक्यों को संयुक्त कर एक simple, compound, complex या mixed sentence बनाने की प्रक्रिया को synthesis of sentence कहते 8हैं।
(29) Analysis : इसका अर्थ है, वाक्य में मौजूद clauses की पहचान करना एवं वाक्य किस प्रकार का इसकी जांच करना, अर्थात् वाक्य में यह जानना कि कौन सी clause ; principle, coordinate, subordinate clause है ? फिर यह जानना कि वााक्य simple/ complex/ mixed किस प्रकार का है ?
(30) conjunction : यह एक ऐसा शब्द है जो शब्दों या वाक्यों को आपस मेंं जोड़ने का काम करता है। इसे Sentence Linker भी कहा जाता है।
(a) Coordinating conjunction : ये conjunction दो समान Rank के sentence या word को जोडता है ।
इस तरह के मुख्य conjunction हैं - For, And,Nor, Or, Yet, So,But
(b) Subordinating Conjunction : इन Conjunction द्वारा एक Subordinating clause को अन्य Clause से जोडा जाता है। ( Subordinate clause वह clause हैं जो पूर्ण अर्थ के लिए अन्य clause पर निर्भर होता है। )
इस तरह के मुख्य Conjunctions हैं : after, although, as,as if, because, before, so that, than,that, though, unless, when, where, whereas, wherever, while, once, rather than, if only, in order that, now that, even though, even if etc.
( c) Correlative Conjunction : जो conjunction pairs में प्रयोग किये जाते हैं उन्हें Correlative कहते हैं।
जैसे : Either....or, Neither.....nor, Both......and, Whether......or, Not only..... but also.
(31) Adverb : यह वाक्य में शब्द है जो verb या Adjective या Adverb या Adverbial phrase को विशेषता प्रदान करता है/ संंशोधित करता है/ उसके अर्थ में वृद्धि/ परिवर्तन
करता है।
An adverb is that word in a sentence which modifies the meaning of verb or adjective or another adverb or Adverbial phrase.
(32) Pronoun : जो शब्द noun की जगह प्रयुक्त होता है, उसे Pronoun कहते हैं।
Generally (but not always) Pronoun stand for ( pro + noun) or refer to a noun, an individual or individuals or thing or things (the pronoun's antecedent) whose identity is made clear earlier in the text.
(33) Preposition : वाक्य में ऐसा शब्द जो सामान्यतया noun/pronoun के प्रयुक्त होता है तथा noun/ pronoun के संबंध, वाक्य में प्रयुक्त अन्य शब्दों को वयक्त करता है।
A Preposition is followed by a noun. It is never followed by a verb.
(34) Subject- Verb Agreement : एक वाक्य में verb एवं Subject के बीच एक Agreement होता है। जब Subject singular है तो verb भी singular लगेगी।
'The verb must agree with its Subject in number and person'