Competitive english grammar
Competitive english grammar
Part of speech
अंग्रेजी भाषा में 21 व्यंजन और 5 स्वर होते हैं।
(16) vowel : (स्वर)
अंग्रेजी भाषा में A,E,I,O,U को Vowel माना जाता है।
(17) consonants : (व्यंजन)
A,E,I,O,U को छोड़कर अन्य सभी Alphabets consonants कहलाते हैं।
(18) (Prefix) :
मूल शब्द के साथ पहले जुङे कुछ अक्षर ; जैसे Im, in, un, en,dis, em etc, Prefix कहलाते हैं। Prefix द्वारा नये शब्द का निर्माण किया जाता है । जैसे : Impossible, impure, defame, empower, encourage, dislike, embark, enroute etc.
(19) suffix :
मूल शब्द के बाद लगे अक्षर जैसे age, ship, en, ish, em, ed, ist, ing, ist etc suffix कहलाते हैं। suffix द्वारा भी नए शब्द का निर्माण किया जाता। जैसे friendship, hardship, leakage, breakage, talented, rightist, socialist, gifted etc.
(20) Premodifier :
वह शब्द जो Noun से पहले आता है और उसके अर्थ में वृद्धि करता है, Premodifier कहलाता है।
जैसे - (a) They sold the cursed house. (b) He misbehaved with an invited friend.
इन वाक्यों में cursed और invited, Premodifier है।
(21) Slang :
Slang consists of words, expressions and meanings that are imformal and are used by the people who know each other very well and quite familiar one - another (Generally abusive language) पूर्ण परिचित व्यक्तियों द्वारा प्रयुक्त अनौपचारिक विशेष शब्द, expressions, सामान्य रूप से गाली जैसे शब्द इत्यादि।
(22) Tense (काल) :
Tense is that form of a verb which shows not only the time of action, but also the state of an action or event.
(23) Sequence of Tense (काल क्रम) :
वे नियम जो यह निर्धारित करते हैं कि किसी वाक्य में subordinate clause की verb का Tense क्या होगा अर्थात यदि Principal clause में verb का Tense present, past या Future है तो subordinate clause में कौन सा Tense प्रयुक्त होना चाहिए जिससे वाक्य संरचना सही हो। इसका उपयोग जिन सिद्धांतों, नियमों के अंतर्गत किया जाता है उन्हें Sequence of Tense के अन्तर्गत शामिल किया जाता है।
(24) Noun ( संज्ञा) :
किसी व्यक्ति, वस्तु , स्थान , गुण , कार्य या अवस्था के नाम को Noun (संज्ञा) कहा जाता है।
A noun is a word used as name of person, person or thing.
( 'Things ' शब्द बहुत ही विस्तृत है, इसमें सभी चीजों का समावेश हो जाता है)
Types of Noun
Noun पांच प्रकार के होते हैं :
( a) proper Noun ( व्यक्तिवाचक) :
A proper Noun refers the name person, place or things जैसे : Ram, Alwar Table etc.
(b) common Noun ( जातिवाचक) :
A common Noun refers the name given to persons, places or things of the same kind of class. जैसे king, girl, city, boy etc.
(c) collective Noun (समूहवाचक) :
A collective is the name of a group of persons or things taken together and spoken of as a whole, as unit. जैसे : Team committee, Army etc
(Collective Noun का प्रयोग singular में होता है यदि इसका प्रयोग plural में किया जाता है तो वह common Noun बन जाता है। )
(d) Material Noun (पदार्थवाचक) :
A Material Noun is the same of metal or substance of which things are made of. जैसे silver. Iron, wood etc.
NOTE : Material Noun, countable नहीं होते हैं अर्थात इनकी गिनती नहीं की जा सकती है ना इन्हे मापा या तौला जा सकता है। इनके साथ सामान्यतः singular verb का प्रयोग किया जाता है एवं इनके पहले Article का प्रयोग नहीं किया जाता है।
(e) Abstract Noun (भाववाचक) :
Abstract Noun is a general refers the name of quality, action or state. जैसे Honesty, Bravery, Hatred, Laughter, poverty, young.
Art एवं science जैसे physics, chemistry, music,Grammar इत्यादि भी Noun में शामिल किया जाते है ।
Note : Abstract Noun, ऐसे गुण, भाव, क्रिया एवं अवस्था को वयक्त करता है जिन्हें न तो physically Touch किया जाता है न ही देखा जा सकता है, केवल महसूस किया जा सकता है।
Abstract Noun का प्रयोग सामान्यतः singular में किया जाता है।
(25) The Noun case :
वाक्य में Noun का अन्य शब्दों के साथ समबन्ध Noun case द्वारा वयक्त होता है।
(1) Nominative case : जब Noun का प्रयोग वाक्य में subject की तरह होता है तो वह noun - nominative case में होता है अर्थात वाक्य में Noun जब verb के साथ subject का कार्य करता है तो वह noun - nominative case में प्रयुक्त होता है।
' when a noun is used as subject of the verb in a sentence it is in nominative case.'
(2) possessive case : इस Noun का प्रयोग एक Noun को दूसरे Noun पर हक (Relation) स्थापित करने के लिए होता है तो Noun के साथ apostrophe का प्रयोग किया जाता है। जिस Noun के साथ apostrophe का प्रयोग किया जाता है वह Noun possessive case में प्रयुक्त होता है।
(3) Objective case : जब Noun का प्रयोग वाक्य में verb के object की तरह होता है तो वह Noun, objective case में प्रयुक्त होता है।
When a Noun is used as an object of the verb in a sentence, it is in objective case.
(4) Nominative of Address : जो noun किसी व्यक्ति या वस्तु को संबोधित करने के लिए प्रयुक्त हो वह Nominative of address की तरह प्रयोग किया जाता है।
जैसे: Boys, don't make a noise.
Reema wait for me.
इन वाक्यों में boys, Reema को संबोधित किया गया है, Noun के इस प्रकार के प्रयोग को Nominative of address कहा जाता है।
(5) Case in Apposition : If two Nouns referring to the same person or things are in apposition, one is placed immediately after the other, with no Conjunction joining them, as ' Her father, Naresh Chandra left home three months ago. '
जब दो Nouns एक ही व्यक्ति या वस्तु को बताते हैं अर्थात दोनों Noun एक ही व्यक्ति के बारे में बताता है तो बाद वाला Noun पहले वाले Noun का case in Apposition कहलाता है।