Competitive english grammar
Competitive english grammar
part of speech
वाक्य (sentence) में प्रयुक्त विभिन्न प्रकार के शब्दों को आठ भागों में विभाजित किया गया है ।
(a) Noun (b) Pronoun (c) Adjective (d) Preposition (e) Adverb (f) Verb (g) Conjunction
(h) Interjection
(7) Affirmative sentence :
ऐसे वाक्य जो negative नहीं है, Affirmative sentence कहलाते हैं ।
(8) Assertive sentence :
ऐसे वाक्य जिनमें कुछ कथन किया गया हो , Assertive sentence कहलाते हैं ।
जैसे : I was not present there. I have taken a decision
(9) Imperative sentence :
ऐसे वाक्य जिनमें आदेश (order) निर्दश ( directions, command) , प्रार्थना (request) सलाह (advise), सुझाव (suggestion) का भाव शामिल रहता है ।
जैसे : (a) consult a good doctor. (b) come here
(10) Optative sentence :
ऐसे वाक्य जिनमें प्रार्थना, अभिवादन या इच्छा वयक्त की जाती है, optative sentence कहलाते हैं ।
जैसे : God bless you ! Long live my son !
(11) Exclamatory sentence :
ऐसे वाक्य जिनमें दुःख, घृणा, प्रसन्नता, शाबाशी, अफसोस आश्चर्य का भाव वयक्त होता है, Exclamatory sentence कहलाते हैं ।
जैसे : what a good book it is ! What fun !
(12) Colloquial :
Colloquial का अर्थ होता है, informal, conversational जो बातचीत में प्रयोग होता है ।
(13) Complement :
इसका अर्थ होता है, पूरक। Complement वाक्य का वह भाग है जो वाक्य में subject या object को स्पष्ट करता है
जो subject को स्पष्ट करता है उसे subjective Complement कहते हैं और जो object को स्पष्ट करता है उसे objective Complement कहते हैं ।
जैसे : ( a) shashi became a scientist. (b) Rani is a girl.
इस वाक्य में scientist and girl subject को स्पष्ट करते हैं, उसे subjective Complement कहते हैं ।
जो वाक्य object को स्पष्ट करता है उसे objective Complement कहते हैं ।
जैसे : (a) we elected anjana our monitor. (b) Her father named her nisha.
इस वाक्य में monitor and Nisha objective Complement हैं ।
(14) Cognate object :
जब वाक्य में verb के meaning की similarity में object का प्रयोग किया जाता है तो ऐसा object, cognate object कहलाता है ।
जैसे : (a) sheela sang a sad song . (b) He fought a fierce fight.
इन वाक्यों में song, fight, क्रमशः verb; sang एवं fought के cognate object है ।
(15) Syllable :
Word का वह भाग जो एक बार में बोला जाता है Syllable कहलाता है । एक word एक या अधिक Syllable का हो सकता है ।
(a) one Syllable : Run, sit, come, go, my,he etc
(b) Two Syllable: mon - day , four- teen, fa- ther, sun-day
(c) More than two Syllable : de- mo- cra- cy, im- po-ssi- ble, won- der- full.