Competitive english grammar (for all competitive exams) by english guru
Students कल हमने No Article - Zero Article में Rule no 10 तक की पढाई पूरी कर ली थी। आज Rule no 11 से start करेगें। आप इन Rules को खासकर Articles को कभी भी हल्के में न लें। Competition या Entrance exam की तैयारी के लिए ' English grammar ' का बहुत महत्व होता है। जैसा की आप सभी students जानते होंगे कि English बोलना आज कल के जमाने में कितना जरूरी है तो अगर आपने English grammar के Rules को समझ लिया तो आपको - SSC CGL, RRB NTPC, BANK, RAILWAYS Other सभी exam में पास होने से कोई नहीं रोक सकता है।
तो चलिए start करते हैं।
Rule 11 : कई shops, Restaurants, Hotels, Banks के साथ उन व्यक्तियों के नाम जुड़े रहते हैं जिन्होने इन्हे शुरू किया है। इनके साथ 'The ' का प्रयोग नहीं किया जाता है । जैसे :
Lloyds Bank, Macdonalds,Jack's Guest House, Harrods (shop ), Raymond (shop ).
Rule 12 : Church के नाम के साथ Saints के नाम जुड़े रहते हैं, इसके साथ भी 'The' का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे।
St. Jhon 's Church, St. Paul 's Cathedral.
Rule 13 : कंपनियों के नाम , Airlines के नाम के साथ भी 'The' का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे :
Fiat (not the fiat), Sony,Kodak,British, Airways, IBM,Reliance etc.
Rule 14 : विषयों (Subjects ) सामान्यतया Articles का प्रयोग नहीं करते हैं। जैसे :
(a) I am student of Political science.
(b) He is learning English.
(c) I secured 88 % marks in Math.
(d) He is good at Physics.
Rule 15 : 'kind of ' के बाद ' The' का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे :
(a) What kind of bird it was !
(b) What kind of girl she is !
Rule 16 कुछ ऐसे Phrases जिनमें Proposition के बाद object आता है, इनमें Articles का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे :
at hand, by name, by bus, by train, by plane, in jail, at dinner, underground, in jest, by water, on horseback, at sunset, in debt, in hand, all night, at moon, at night, by post etc.
Rule 17 : कुछ ऐसे Phrases जिनमें Transitive verb के बाद object आता है ,इनमें 'The' का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे :
to catch fire, to leave school/College, to give car, to bring word, to lay size, to lose heart, to set sail, to send word, to cast anchor etc.
Rule 18 : जब किसी abstract noun द्वारा feelings या emotions को कथन की तरह वयक्त किया जाए तो Article का प्रयोग नहीं किया जाता है। जैसे :
(a) Honesty is the best policy.
(b) Virtue has its own reward.
लेकिन यदि Abstract noun द्वारा किसी व्यक्ति/जीव या वस्तु की qualitiesसे समबन्ध स्थापित किया जाए तो उसके पहले Article,'The' लगता है। जैसे :
(a) He possesses the swiftness of a tiger.
(b) He has the cunninngness of crow.
Rule 19 : जब common noun का प्रयोग विस्तृत अर्थ में किया जाता है तो उससे पहले Article नहीं लगता है। जैसे :
(a) Man is an intelligent animal.
(b) Birds fly.
(c) Cows eat grass.
(d) Fish live in water.
Rule 20 : सामान्यतया Proper noun से पहले Article का प्रयोग नहीं किया जाता है, लेकिन यदि Proper noun का प्रयोग Common noun की तरह होता है तो उससे पहले Articles का प्रयोग किया जाता है। जैसे :
(a) Akbar was a great king.
(b) Agra is a beautiful city.
यहाँ Akbar, Agra, Proper noun है।
(a) Jaipur is the Paris of India.
(b) Ramesh is the Sachin of our college.
(c) Kashmir is the Switzerland of Asia.
(d) Mumbai is the Manchester of India.
यहाँ Paris,Switzerland and Sachin का प्रयोग Common noun की तरह हुआ है।
कल हमलोग Article के last lesson पढेंगे।