Competitive english grammar
Competitive english grammar
CHAPTER - 1 ( ARTICLES)
Students यहाँ आपको ARTICLES के बारे में एक - एक शब्द details में समझायी जायेगी जिससे आप fluent english बोल सकते हैं और किसी भी Competitive exam में बिना किसी मुश्किल के Top कर सकते हैं।
ARTICLES एक प्रकार के Determiners हैं । 'A', 'An', 'The' Articles कहलाते हैं।
Articles : Articles दो प्रकार के होते हैं।
(A) Indefinite - A / An
(B) Definite - The
क्या आप जानते हैं कि हम हिन्दी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करते समय A / An का प्रयोग क्यों करते हैं। जैसे :
(a) यह कुर्सी है। This is a chair.
(b) यह छतरी है। This is an umbrella
(c) रानी ने गाना गाया। Rani sang a song
इन वाक्यों में 'एक' नहीं होते हुए भी, इनका अंग्रेजी अनुवाद करते समय हमने A /An का प्रयोग किया है।
Remember .....
वाक्यों में singular countable Noun से पहले, यदि वह अनिश्चित है तो Article A/An का प्रयोग अवश्य किया जाता है। इसलिए इन वाक्यों के ये अनुवाद गलत हैं :
(a) This is chair. (Incorrect)
(b) This is umbrella (Incorrect)
(c) Rani sang song (Incorrect)
जिस शब्द से पहले A/An का प्रयोग करना है, यदि उस शब्द के उच्चारण की प्रथम ध्वनि ( First sound of pronunciation) Vowel है तो An का प्रयोग होगा, अन्यथा A का प्रयोग होगा।
Note : part of speech में हमने Vowel और Consonants के बारे में पढ़ा है।
Note : (a) अंग्रेजी भाषा में A,E,I,O,U को VOWEL माना गया है। कई शब्द इन VOWEL से शुरू तो हो सकते हैं, लेकिन मुुख्य बात है उस शब्द के उच्चारण की। यदि यह ध्वनि Consonant है तो A का प्रयोग होगा। यदि ध्वनि Vowel है तो an का प्रयोग किया जाता है।
जिस शब्द के पहले हमें a या an लगाना है, यदि उसके उच्चारण की प्रथम ध्वनि, हिंदी वर्णमाला के स्वर से उच्चारित है तो, an लगाएं अन्यथा a का प्रयोग किया जाता है।
हिन्दी वर्णमाला में अ,आ,इ,ई,उ,ऊ,ए,ऐ ......स्वर माने जाते हैं। हिन्दी भाषा में 16 स्वर होते हैं जबकि अंग्रेजी में मात्र 5 स्वर माने गए हैं।
शब्द का प्रथम letter क्या है ? यह महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है उसके उच्चारण की प्रथम ध्वनि ( First sound of pronunciation) ।
(b) अंग्रेजी भाषा में एक अक्षर, कई प्रकार की pronunciation के लिए प्रयुक्त होती हैं। जिन अक्षरों को स्वर (A,E,I,O,U) माना गया है उनका प्रयोग बहुत बार व्यंजन (Consonants) की तरह होता है। बहुत से व्यंजन स्वर का कार्य करते हैं। हो सकता है शब्द का प्रथम अक्षर M,F,N,X,S,L,H हो पर First sound of pronunciation Vowel है तो ऐसे शब्दों से पहले an का use किया जाता है। जैसे :
(a) He is an MLA /M (एमएलए / एमपी)
(b) He lodged an FIR. (एफ आई आर)
(c) He is an SDO (एसडीओ)
(d) She is an LLB. (एलएलबी)
(e) I have been waiting for an hour (आवर)
(f) He is an heir to the throne (एअर)
शब्द का प्रथम letter क्या है ? यह महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है उसके उच्चारण की प्रथम ध्वनि ( First sound of pronunciation) ।
(b) अंग्रेजी भाषा में एक अक्षर, कई प्रकार की pronunciation के लिए प्रयुक्त होती हैं। जिन अक्षरों को स्वर (A,E,I,O,U) माना गया है उनका प्रयोग बहुत बार व्यंजन (Consonants) की तरह होता है। बहुत से व्यंजन स्वर का कार्य करते हैं। हो सकता है शब्द का प्रथम अक्षर M,F,N,X,S,L,H हो पर First sound of pronunciation Vowel है तो ऐसे शब्दों से पहले an का use किया जाता है। जैसे :
(a) He is an MLA /M (एमएलए / एमपी)
(b) He lodged an FIR. (एफ आई आर)
(c) He is an SDO (एसडीओ)
(d) She is an LLB. (एलएलबी)
(e) I have been waiting for an hour (आवर)
(f) He is an heir to the throne (एअर)
correct use of A/An
(1) A house (21) A humble person
(2) A one eyed man (22) A eulogy
(3) A USA ally (23) A useful
(4) An hour (24) A useful book
(5) A unique decision (25) A member of parliament
(6) An SP /SDO (26) An honest man
(7) A unity (27) A unified plan
(8) A heinous crime (28) A ewe
(9) An honorarium (29) An hour's daybreak
(10) A honorary post (30) An RTS/ RTC/ RO
(11) A historical fair (31) A husband
(12) A young man (32) A UK ship/ European
(13) A uniform (33) An honour
(14) A forest officer (34) An RC worker
(15) An F.O (35) A useful feature
(16) An M.A/M.Sc / M Com (36) An heir
(17) A union (37) An IAS/ IPS/ILO
(18) An honourable person (38) A university
(19) An hourly meeting (39) A year
(20) A United front (40) A one rupee note